नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील करने के बाद अब नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट (DM) सुहास एलवाई ने इसकी जानकारी दी। डीएम ने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय निवासियों, चिकित्सा विभाग की सलाह के अनुसार, बड़े सार्वजनिक हित में कोविड 19 से लड़ने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में हम निर्दिष्ट अपवादों के साथ पूरी तरह से दिल्ली-गौतमबुद्ध नगर/नोएडा सीमा को बंद कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें'
आदेश में कहा गया है कि जिला गौतमबुद्ध नगर में विगत कुछ दिनों में कई ऐसे व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनका संबंध किसी न किसी कारण दिल्ली से रहा है। अत: व्यापक जनहित में अग्रिम आदेशों तक दिल्ली-गौतमबुद्ध नगर के मध्य आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाता है।
इन लोगों को मिलेगी छूट
गाजियाबाद-दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही पर रोक
इससे पहले मंगलवार को गाजियाबाद और दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने बताया कि वैध पास धारकों और आवश्यक तथा आपातकालीन सेवाओं में काम करने वाले लोगों को दोनों शहरों के बीच आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।