Sharjeel Imam के वीडियो पर भड़के ओवैसी, बोले- ये एक मुल्क है, कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है

देश
किशोर जोशी
Updated Jan 25, 2020 | 19:16 IST

जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम के भारत को तोड़ने वाले एक वीडियो को लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए है।

Owaisi Slams Sharjeel Imam Says it is A Country, Not Chicken Neck
शर्जील पर भड़के ओवैसी- ये देश है, कोई मुर्गी की गर्दन नहीं  
मुख्य बातें
  • भारत को कोई तोड़ नहीं सकता है, ना किसी रीजन को आप तोड़ सकते हैं- ओवैसी
  • शरजील इमाम ने शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान दिया था देश विरोधी भाषण
  • शरजील के बयान पर ओवेसी बोले- ये एक मुल्क है कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है जो आप इस तरह की बकवास बातें कहेंगे

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक छात्र शरजील इमाम के एक वीडियो को लेकर घमासान मचा हुआ है। शरजील पर देश विरोधी बयान देने के आरोप में अब असम के बाद उत्तर प्रदेश में भी केस दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शरजील देश विरोधी भाषण देते हुए असम को भारत से काटने की बात कह रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर शरजील पर हमला बोला है।

शरजील इमाम के शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान दिए विवादित बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा, 'भारत को कोई तोड़ नहीं सकता, ये एक मुल्क़ है, ये कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है और जो भी ऐसी बात कर रहा है मैं उसको स्वीकार नहीं करता, मैं इस तरह की वाहियात गुफ्तगू की मज़म्मत करता हूं।'

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी भड़के

शरजील इमाम के असम पर विवादित बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री,जितेंद्र सिंह ने कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 5.5 साल में पूर्वोत्तर में बहुत विकास हुआ,इसका अर्थ ये हुआ कि ये लोग अपनी राजनीति करने के लिए,भले ही देश टूट जाए,ये इस बात से परेशान हैंकि पूर्वोत्तर में हालात सामान्य क्यों हैं। आज पूर्वोत्तर देश भर से स्टार्टअप के लिए पसंदीदा गंतव्य बन गया है। मेरा मानना ​​है ये साजिश सफल नहीं होगी क्योंकि उत्तर पूर्व के युवा जागरूक और बुद्धिमान हैं।' 

असम में मामला दर्ज

शरजिल इमाम को एक ऑडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'असम को शेष भारत से काटा जाए और कड़ा सबक सिखाया जाए, क्योंकि बंगालियों (हिन्दू और मुसलमानों) को मारा जा रहा है या निरोध केंद्रों में डाला जा रहा है।' असम सरकार ने शरजील के इस राजद्रोह वाले बयान का संज्ञान लिया है। असम के वित्त मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'इस व्यक्ति ने बहुत सी गलत चीज़े बोली हैं, जिसका लक्ष्य असम में कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करना है... वे भारत को तबाह करना चाहते हैं। हम इस व्यक्ति को अदालत में लाएंगे ताकि उसे कानून के मुताबिक सज़ा मिले।'

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर