सड़क पर दिखने वाले मजदूरों की सूची बनाकर दे प्रशासन, हम वहीं से ट्रेन चला देंगे: पीयूष गोयल  

देश
आलोक राव
Updated May 26, 2020 | 11:03 IST

Rail minister Piyush Goyal: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे देश के 700 जिलों के लिए ट्रेन चलाने के लिए तैयार है। इसके लिए जिला प्रशासन को उन्हें सूची सौंपनी होगी।

Piyush Goyal says District administration give list of workers ailway will start train from there
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे 700 जिलों से ट्रेन चलाने के लिए तैयार है।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन चलाए जाने को लेकर रेल मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार पर कसा है तंज
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि जिला प्रशासन मजदूरी की सूची रेलवे को सौंपे
  • गोयल ने कहा कि रेलवे किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं कर रहा, सभी को दी जा रहीं ट्रेनें

नई दिल्ली : प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन चलाए जाने को लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है। ट्रेन चलाए जाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है। अब रेल मंत्री ने कहा है कि रेलवे देश के 700 जिलों के लिए ट्रेन चलाने के लिए तैयार है। इसके लिए जिला प्रशासन को उन्हें सूची सौंपनी होगी। गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मसले पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों की मदद कर रही है।

राज्यों के साथ भेदभाव नहीं-रेल मंत्री

एन न्यूज चैनल से बातचती में पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा, 'रेलवे देश के 700 जिलों से ट्रेन चलाने के लिए तैयार है। यदि कोई भी मजदूर सड़क पर दिखे तो जिला प्रशासन उनकी लिस्ट बनाकर उनका स्थान बता दे कि उन्हें कहां पर जाना है, हम वहीं से ट्रेन चलाकर उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा देंगे।' रेल मंत्री ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के सभी राज्यों की मदद कर रही है। राज्यों के अनुरोध को देखते हुए उनके लिए ट्रेनें भेजी जा रही हैं। 

लगातार सक्रिय हैं पीयूष गोयल

रेल मंत्री विशेष श्रमिक ट्रेनों के बारे में लगातार ट्वीट करते आए हैं। इससे पहले गोयल ने महाराष्ट्र सरकार से ट्रेनों की सूची मांगी थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अभी भी अगले एक घंटे में कितनी ट्रेन, कहां तक और पैसेंजर लिस्टें हमें भेज दे। हम प्रतीक्षा कर रहे है और पूरी रात काम कर कल की ट्रेनों की तैयारी करेंगे। कृपया पैसेंजर लिस्टें अगले एक घंटे में भेज दें।

महाराष्ट्र में रद्द हुईं 65 ट्रेनें

रेलवे की प्रक्रिया पूरी न करने की वजह से महाराष्ट्र में करीब 65 ट्रेनें रद्द हुई हैं। श्रमिक ट्रेन चलाए जाने के लिए रेलवे ने राज्यों से प्रवासी मजदूरों की सूची सौंपने के लिए कहा है इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। मजदूरों की सूची मिल जाने के बाद रेलवे दोनों राज्यों की सहमति के बाद ट्रेन चलाती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर