नई दिल्ली : कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बीच सड़क, रेल और हवाई यातायात व्यवस्था फिर से शुरू करने का फैसला ले लिया गया है। बस और रेल सेवाएं पहले ही शुरू हो गई हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक मई से शुरू हुई थी। स्पेशल ट्रेन 14 मई से शुरू हुई लेकिन वह एसी ट्रेनें हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब एक जून से नॉन एसी ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। उधर नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा फिर से शुरू करने की घोषणा की है। ऐसे में यात्रा के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण ने फैले इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीनों यात्रा सेवा के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के प्रस्थान बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि बिना लक्षण वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए सेल्फ मॉनेटरिंग काउंसलिंग के साथ यात्रा की अनुमति दी जाएगी। गाइडलाइन्स में क्या-क्या हैं नीचे आप पढ़ सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।