रामपुर: समाजवादी पार्टी के सासंद आजम खान के एक करीबी पूर्व सीओ आले हसन खान को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आले हसन को काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी। आले हसन को रामपुर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार किया। यूपी भाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने आले हसन का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'रामपुर में आतंक और दहशत के पर्याय रिटायर्ड सीओ आले हसन को रामपुर पुलिस ने दबोचा, कोर्ट में जाते वक्त दबोचा, सपा सांसद आजम खां का दाहिना हाथ हैं और जौहर विवि के सिक्योरिटी आफीसर। आजम प्रकरण में ही आले हसन पर दर्ज है 56 मुकदमें। योगी सरकार में अपराधियों पर कसता कानून का शिकंजा रोज मारे पकड़े जा रहे नामी इनामी। अपराधी और ये शिलशिला निरंतर रहेगा जारी
योगी सरकार का जीरो टॉलरेंस जिंदाबाद।'
रामपुर में चलता था सिक्का
जब यूपी में अखिलेश सरकार की सरकार थी तो उस दौरान आले हसन की रामपुर में तूती बोलती थी। आजम का दाहिना हाथ माने जाने वाले आले हसन तब रामपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी थे और जिले के कई थानों में प्रभारी रहे। इतना ही नहीं वह रामपुर सिटी के सीओ भी रहे। जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के मामले में भी हसन खान आरोपी है। रिटायरमेंट के बाद आले हसन जौहर विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी ऑफिसर बनाए गए थे। वक्फ की जमीन कब्जाने के मामले में भी आले हसन आरोपी है।
आजम पर कई मामले दर्ज
आपको बता दें कि आजम खान जौहर विश्नविद्यालय के लिए सरकारी जमीनें कब्जाने के आरोप में इससमय जेल में बंद हैं। रामपुर जिला प्रशासन ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर 104 बीघा जमीन जब्त कर थी। इसके अलावा आजम पर भैंस चोरी, बकरी चोरी, मदरसा से किताबों की चोरी, बिजली चोरी, गैर इरादतन हत्या, लूटपाट, धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।