महाराजगंज: आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी, 'ऊपर राज्यपाल, नीचे लेखपाल बाकी सब देखभाल।' इस कहावत को सुनते ही आपको पता तो चल गया होगा कि गांवों में वरीयता क्रम में सबसे निचले स्तर के इस राजस्व कर्मी लेखपाल यानि पटवारी की भूमिका कितनी असरदार होती है। लेखपाल से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के महाराजगंज जिले की सदर तहसील से, जहां एक लेखपाल का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और उसने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।
क्या है वीडियो में
पहले हम आपको वीडियो की पूरी बात बताते हैं। दरअसल एक फऱियादी अपनी जमीन नपवाने के लिए लेखपाल के पास गया, लेकिन लेखपाल ने पहले पैसे देने को कहा। इस पर फरियादी ने लेखपाल का वीडियो भी बना लिया जिसमें लेखपला कहता है, 'पहली बात आप नपवाना (जमीन) चाहते हैं? पैसा दे दीजिए तो नाप दूंगा, वरना नहीं देंगे तो नहीं नापूंगा।'
लेखपाल के इस जवाब पर फरियादी कहता है, 'पैसा लेंगे? कुछ कम कम कर दीजिए' फिर पटवारी जवाब देते हुए कहता है, 'अरे भाई कुछ भी कम करके दे दीजिए, आपकी जो इच्छा है दे दीजिए.. मर्यादित व्यवहारिक बात करिए। उल्टा-पलटी बात मत करिए.. लेखपाल हूं, आपके जीने तक.. मरने तक.. सब मैं आपके साथ रहूंगा। पैसा बहुत बड़ा मायने नहीं रखता है। ये है कि दो-चार सौ कम कर दीजिए... दे दीजिए जो भी देना हो आपको...'
निलंबित हुआ लेखपाल
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो तुरंत प्रशासन ने जांच बैठा दी जिसमें पता चला कि ये वीडियो 4 फरवरी का है। वीडियो वायरल होने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम ने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया और आगे की जांच बैठा दी। साइ तेजा सीलम ने बताया, 'संतोष नाम का लेखपाल है जिनके खिलाफ वीडियो में कहा जा रहा था कि वो पैसे की मांग कर रहे हैं। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।