विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2021: जानिए 5 राज्यों का ताजा हाल, कहां हो रही है किसकी जीत

देश
रामानुज सिंह
Updated May 02, 2021 | 18:39 IST

पांच राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है। स्थिति करीब करीब साफ हो गई है। जानिए कहां किसी बन रही है सरकार। 

Assembly election result updates 2021
विधानसभा चुनाव का ताजा हाल  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली : पांच राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों में अब तक हुए वोटों की गिनती स्थिति करीब-करीब स्पष्ट हो चुकी है किसकी सरकार बनने जा रही है। पुडुचेरी और तमिलनाडु को छोड़कर बाकी तीनों राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी या गठबंधन फिर सरकार बनाने जा रही है। इस विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक हॉट राज्य पश्चिम बंगाल रहा। क्योंकि यहां बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 20 रैलियां कीं। गृह मंत्री अमित शाह ने कई रैलियों और रोड शो किए। जबकि टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी अकेले टक्कर देती रही। ममता के नेतृत्व में टीएमसी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। आइए जानते हैं पांचों राज्यों का ताजा हाल क्या है।

पश्चिम बंगाल चुनाव मतगणना का ताजा हाल

टीएमसी+ को 213 सीटें
बीजेपी+ को 78 सीटें 
लेफ्ट+ को 1 सीट
अन्य को 1 सीट

तमिलनाडु चुनाव मतगणना का ताजा हाल

यूपीए को 143 सीटें
एनडीए को 90 सीटें
अन्य को 2 सीटें

केरल चुनाव मतगणना का ताजा हाल

एलडीएफ को 90 सीटें
यूडीएफ को 40 सीटें
अन्य को 10 सीटें

असम चुनाव मतगणना का ताजा हाल

एनडीए को 78 सीटें
यूपीए को 46 सीटें
अन्य को 1 सीटें

पुद्दुचेरी चुनाव मतगणना का ताजा हाल

एनडीए को 16 सीटें
यूपीए को 10 सीटें
अन्य को 3 सीटें

चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में पुडुचेरी में मतगणना अभी जारी है। अब ज्यादा उलटफेर होने की संभावना नहीं है। पश्चिम बंगाल की में कुल 292 सीटें, केरल में कुल 140 सीटें है। तमिलनाडु में कुल 234 सीटें हैं। असम में 126 सीटें हैं। पुडुचेरी में कुल 30 सीटें हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर