नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में बयार सी बह रही है हर कोई इसका विरोध अपने अपने तरीके से कर रहा है वहीं इसको लेकर कुछ लोग देशद्रोही भाषा बोल रहे हैं, जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम (Sharjil Imam) का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
ये वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद वो बिहार से गिरफ्तार हुआ है।शरजील इमाम का विवादित वीडियो पिछले सप्ताह सामने आया था, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा। इसमें वह असम को भारत से अलग करने की बात करता सुना जा रहा था।
जानें कौन है शरजील इमाम और क्या है उसका बैकग्राउंड...
शरजील फरार था और उसे अंतिम बार 25 जनवरी को बिहार में देखे जाने की बात सामने आई।भड़काऊ बयान मामले में बिहार से गिरफ्तार शरजील इमाम के बारे में दिल्ली पुलिस ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और जामिया हिंसा मामले में उसके भाषणों की जांच की जाएगी।
पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने बिहार पुलिस की सहयोग से शरजील को जहानाबाद स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।