नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में छेड़खानी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ही दिन पहले चलती ट्रेन में एक शख्स ने महिला के सामने जिप खोलकर अश्लील हरकत की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। अब मेट्रो में इसी तरह की छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है। एक महिला ने ट्वीट करते हुए बताया कि ब्लू लाइन मेट्रो में उसके साथ एक लड़के ने छेड़छाड़ की है।
ब्लू लाईन में हुई छेड़छाड़
सोशल मीडिया के जरिए महिला ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहती हूं कि मुझे ब्लू लाइन मेट्रो में सार्वजनिक रूप से परेशान किया। एक शख्स लगातार मेरी पीठ को छू रहा था। मैंने उससे कहा कि मुझसे दूर रहो और मुझे मत छुओ लेकिन फिर भी वह नहीं माना और ऐसा ही करने की कोशिश करता रहा। किसी ने भी मेट्रो में इस मामले को लेकर मेरी मदद नहीं की।'
डीएमआरसी ने मांगी जानकारी
इसके बाद डीएमआरसी ने पीड़ित महिला से इसकी डिटेल मांगी तांकि आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। डीएमआरसी के जवाब में पीड़िता ने कहा, 'मेरे पास इस मामले की विशेष जानकारी नहीं है लेकिन मेरी चिंता यह है कि हम भीड़-भाड़ वाली मेट्रो में सुरक्षित नहीं हैं। आपको कुछ कार्रवाई करनी चाहिए। हर कोच में एक गार्ड या पुलिस को नियुक्त किया जाना चाहिए या महिला कोचों की संख्या बढ़नी चाहिए।'
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से आग्रह करते हुए ट्वीट कर कहा है, 'हम लोगों से आग्रह करते हैं कि यदि यात्री किसी भी संदिग्ध व्यवहार को नोटिस करते हैं तो वे आपातकालीन अलार्म बटन का उपयोग करें और ट्रेन ऑपरेटर को तुरंत सूचित करें। उस कोच नंबर के बारे में भी बताएं जिसमें आप यात्रा कर रहे हैं ताकि व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।'
बुधवार को भी सामने आया था मामला
इससे पहले दिल्ली मेट्रो में इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला के सामने अभद्र व्यवहार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार रात एक महिला ने ट्वीट में एक फोटो के साथ दावा किया था कि जब वह मेट्रो ट्रेन से गुरुग्राम लौट रही थी तब एक व्यक्ति ने उसके सामने अश्लील हरकत की और पैंट की चैन खोलकर अपना गुप्तांग दिखाया। इस घटना के बाद डीएमआरसी तुरंत हरकत में आई थी। दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी को नोटिस भेजा था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।