जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत अब तक 6 लाख 15 हजार से अधिक लोगों का चालान कर उनसे 9 करोड 13 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
पुलिस महानिदेशक (अपराध) एमएल लाठर ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2 लाख 41 हजार से अधिक, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 12 हजार 449, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 5 लाख 36 हजार 741 व्यक्तियों के चालान किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा तथा पृथकवास मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 634 प्राथमिकी दर्ज कर अब तक करीब 7 हजार 966 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। निषेधाज्ञा व वाहन कानून के तहत 9 लाख 5 हजार 798 वाहनों का चालान किया गया वहीं 1 लाख 65 हजार 44 वाहनों को जब्त किया गया।
उनसे करीब 16 करोड़ 37 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। लाठर ने बताया कि प्रदेश में 26 हजार 609 व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।