जयपुर। 1971 की भारत पाकिस्तान लड़ाई दो मायनों में खास थी। एक तो पाकिस्तान की करारी हार हुई और दूसरा बांग्लादेश के रूप में एक नए देश का मानचित्र पर उदय हुआ। 1971 की लड़ाई में पूर्वी पाकिस्तान की मुक्ति वाहिनी ने भारतीय फौज से मदद मांगी। भारतीय फौज निरंकुश शासन को बेदखल करने के लिए मुक्ति वाहिनी के समर्थन में आई और नतीजा सामने था। पाकिस्तान की फौज को सरेंडर करना पड़ा। 1971 की लड़ाई और भारतीय वीर सैनिकों को बीएसएफ ने अनूठे अंदाज में याद किया।
बीकानेर में बीएसएफ के जवानों ने 180 किमी की रीले रेस आयोजित किया जिसे भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अंजाम दिया। इस रिले रेस की खास बात यह थी कि बीएसएफ के जवानों ने 11 घंटे से कम समय में अनूपगढ़ में पूरी की।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।