जयपुर : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को राहत देते हुए उनके परिजनों को पीपीई किट और अन्य एहतियातों के साथ मरीजों से मिलने तथा उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने संक्रमित मरीजों के एकाकीपन व उसके कारण उत्पन्न तनाव को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों के अनुसार कोविड-19 मरीज, जो राजकीय/निजी चिकित्सालयों में इलाजरत हैं, उनसे उनके परिजनों/रिश्तेदारों को समस्त सुरक्षा एहतियात (यथा पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, नियत दूरी आदि) अपनाते हुए अस्पताल द्वारा तय समय अवधि में मिलने दिया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि मरीज के परिजन/रिश्तेदार यदि मरीज को घर से लाया खाना देना चाहते हैं, तो निर्धारित प्रॉटोकॉल के अनुसार दिया जा सकता है।
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई, जबकि रिकार्ड 1817 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,11,290 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात साढे आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है।
मृतकों की संख्या अब बढ़कर 1308 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 307 लोगों की, जोधपुर में 130, बीकानेर में 101,अजमेर में 93, कोटा में 92 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 92,265 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है।
संक्रमण के रिकार्ड 1817 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,290 हो गयी जिनमें से 17,717 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 333, जोधपुर में 301, कोटा में 144, अजमेर में 105,उदयपुर में 98, अलवर में 93, भीलवाडा में 59,पालीसीकर में 50-50, बीकानेर में 46, नागौर में 41 हैं।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।