जयपुर। राजस्थान का करौली जिला चंबल नदी के किनारे है और वहां की तासीर को गरम भी माना जाता है। आमतौर पर यह जिला शांत ही रहता हैष। लेकिन सपोटरा इलाके में एक मंदिर के पुजारी को कथित तौर पर जला दिया गया। कथित शब्द इसलिए कि पुलिस इसे आत्मदाह बता रही है। बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और एक प्रमुख आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है।
बीजेपी मंत्री की तरफ से गहलोत को सलाह और निशाना
अशोक जी राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हो या राज्य जिहादियों को सौंप दिया है! या इसका भी ठीकरा अपने राजकुमार की तरह मोदी जी या योगी जी पर फोड़ोगे ?! षडयंत्रों से समय मिले तो काम भी कर लें! उन्होंने कहा कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे साबित होता है कि राजस्थान भी बंगाल की राह पर चल पड़ा है। अपराधियों को जब राज्य के जरिए प्रश्रय मिलेगा तो इस तरह की घटनाएं होंगी। वो गहलोत सरकार से अपील करते हैं कि बात करने से अधिक एक्शन में भरोसा करें।
इस विषय पर राजनीति ना करने की अपील
इस विषय पर सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना साधा। उनसे पहले जयपुर से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर सवाल कर चुके थे कि कांग्रेस शासित राज्यों में ही पालघर जैसी घटना क्यों हो रही है। करौली में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला देना राजस्थान की दुर्दशा का हाल बता रहा है। इस विषय पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर बीजेपी के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा मांगने वाले राहुल जी को गहलोत से इस्तीफा मांगना चाहिए।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।