जयपुर: समूचा राजस्थान इन दिनों तेज गर्म हवाओं यानी लू की चपेट में है, जहां ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन और राज्य में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में चुरू देश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुख्यंमंत्री ने की लोगों से अपील
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से घरों में रहने और अपना ध्यान रखने की अपील की है ताकि वे लू की चपेट में नहीं आएं। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार अगले तीन दिन जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर व कोटा संभाग कुछेक स्थानों पर तीव्र लू हीट वेव तथा काफी स्थानों पर लू चलने के आसार हैं। इन इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार तीन दिन बाद 29 मई से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री से. तक गिरावट होगी तथा लू से राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29-30 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मुख्यमंत्री गहलोत ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जनता से अपील की है कि जहां तक हो सके वे घरों में रहें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। बाहर जाएं तो अपने सिर को ढ़क कर रखें ताकि लू से बच सकें।
चुरु में 47 के पार
इस बीच सोमवार को राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। यह चुरू में 47.5 डिग्री सेल्सियस, गंगागनर में 46.9 डिग्री, बीकानेर में 46.8 डिग्री, कोटा में 46.5 डिग्री, बाड़मेर में 45.5 डिग्री, जयपुर में 44.7 डिग्री, जोधपुर में 44.4 डिग्री, अजमेर में 44.0 डिग्री व डबोक में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।