Jaipur Crowd gathered in funeral: देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर बरपा है वहीं राजस्थान भी इससे अछूता नहीं यहां भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस भारी संख्या में सामने आ रहे हैं सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रही है साथ ही लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसे कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन पब्लिक है कि मान ही नहीं रही है राजस्थान की राजधानी जयपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां शहर के नामी समाजसेवी हाजी रफत अहमद के इंतकाल के बाद उनके जनाने में भारी संख्या में जनसैलाब जुटा।
वाहिद मेमोरियल सोसाइटी के सदर जनाब हाजी रफत का इंतकाल हो गया था इनका जनाजा शाम को सूरजपोल गेट से नमाज के बाद घाटगेट कब्रिस्तान ले जाया गया इस दौरान ये जन सैलाब सड़कों पर उमड़ा जिसके आगे पुलिस प्रशासन भी बेबस नजर आया।
जयपुर में राज्य सरकार के सख्त लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, हाजी रफत के निधन के बाद रामगंज बाजार से निकले इस जनाजे में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान भी उस भीड़ में शामिल थे।
पुलिस भी भीड़ को रोकने के बजाय जनाजे के दौरान सुरक्षा इंतजामों में जुटी रही हाजी रफत का जनाजा पुलिस सुरक्षा में जयपुर के रामगंज बाजार से निकाला गया जनाजे के वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया बाद में पुलिस की ओर से अब कुछ लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।