Jaipur-Delhi Train Time Table: राजस्थान से दिल्ली रेल यात्रा का विस्तार किया गया है। भारतीय रेलवे ने राजस्थान से दिल्ली रूट पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की है। हाल ही, में रेलवे ने राजस्थान के लिए नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जो 25 मार्च से शुरू होगी। यह ट्रेन जोधपुर, डेगाना, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी होते हुए चलेगी। सप्ताह में यह ट्रेन दो दिन चलेगी। ऐसे में जयपुर जोधपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी से दिल्ली तक सफर करने वाले रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा। रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली से हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे रवाना होगी, जो रात 8:50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
फिर वापसी में यह ट्रेन रात 9 बजे बाड़मेर के लिए रात 9 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 6:40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20487 28 मार्च से हर सोमवार और गुरुवार को रात 9.40 बजे से बाड़मेर से रवाना होगी, जो सुबह 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी और यहां से 6:40 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 11:43 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
इन शहरों से होगा जुड़ाव
रेलवे के मुताबिक, इस ट्रेन का उत्तरलाई, बालोतरा, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशन पर ठहराव होगा। हाल में सिर्फ दो ही ट्रेनों का संचालन जयपुर से बाड़मेर के लिए किया जा रहा है, जो सप्ताह में 4 दिन चलती हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे की ओर 42 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) को लेकर नया फरमान जारी किया है, जिसके तहत एमएसटी का विस्तार किया गया है, जो इस प्रकार है।
1. गाड़ी संख्या 04701, भटिंडा-लालगढ़ स्पेशल रेलसेवा में भटिंडा-लालगढ़ रेलखण्ड पर
2. गाड़ी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर स्पेशल रेलसेवा में लालगढ़-अबोहर रेलखण्ड पर
3. गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना रेलसेवा में जयपुर-बयाना रेलखण्ड पर
4. गाड़ी संख्या 19722, बयाना-जयपुर रेलसेवा में बयाना-जयपुर रेलखण्ड पर
5. गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर रेलसेवा में जोधपुर-पालनपुर रेलखण्ड पर
6. गाड़ी संख्या 14894, पालनपुर-जोधपुर रेलसेवा में पालनपुर-जोधपुर रेलखण्ड पर
7. गाड़ी संख्या 14737, भिवानी-तिलकब्रिज रेलसेवा में भिवानी-तिलकब्रिज रेलखण्ड पर
8. गाड़ी संख्या 14738, तिलकब्रिज-भिवानी रेलसेवा में तिलकब्रिज-भिवानी रेलखण्ड पर
9. गाड़ी संख्या 04090, हिसार-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा में हिसार-दिल्ली रेलखण्ड पर
10. गाड़ी संख्या 04089, दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा में दिल्ली-हिसार रेलखण्ड पर
11. गाड़ी संख्या 14729, रेवाडी-फजिल्का रेलसेवा में रेवाडी-फजिल्का रेलखण्ड पर
12. गाड़ी संख्या 14730, फजिल्का-रेवाडी रेलसेवा में फजिल्का-रेवाडी रेलखण्ड पर
13. गाड़ी संख्या 14733, श्रीगंगानगर-रेवाडी रेलसेवा में श्रीगंगानगर-रेवाडी रेलखण्ड पर
14. गाड़ी संख्या 14734, रेवाडी-श्रीगंगानगर रेलसेवा में रेवाडी-श्रीगंगानगर रेलखण्ड पर
15. गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल रेलसेवा में जींद-हिसार रेलखण्ड पर
16. गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल रेलसेवा में हिसार-जींद रेलखण्ड पर
17. गाड़ी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा में मंदसौर-उदयपुर रेलखण्ड पर
18. गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर-मंदसौर स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर-मंदसौर रेलखण्ड पर
19. गाड़ी संख्या 09438, आबूरोड-मेहसाना डेमू स्पेशल रेलसेवा में आबूरोड-मेहसाना रेलखण्ड पर
20. गाड़ी संख्या 09437, मेहसाना-आबूरोड डेमू स्पेशल रेलसेवा में मेहसाना-आबूरोड रेलखण्ड पर
21. गाड़ी संख्या 04763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा में सादुलपुर-श्रीगंगानगर रेलखण्ड
22. गाड़ी संख्या 04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा में श्रीगंगानगर-सादुलपुर रेलखण्ड
23. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड जं. रेलसेवा में जयपुर-मारवाड जं. रेलखण्ड पर
24. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड जं.-जयपुर रेलसेवा में मारवाड जं.-जयपुर रेलखण्ड पर
25. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा में जोधपुर-साबरमती रेलखण्ड पर
26. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में साबरमती-जोधपुर रेलखण्ड पर
27. गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा में जोधपुर-रेवाडी रेलखण्ड पर
28. गाड़ी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा में रेवाडी-जोधपुर रेलखण्ड पर
29. गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार रेलसेवा में बीकानेर-हिसार रेलखण्ड पर
30. गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा में हिसार-बीकानेर रेलखण्ड पर
31. गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा में जोधपुर-हिसार रेलखण्ड पर
32. गाड़ी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर रेलसेवा में हिसार-जोधपुर रेलखण्ड पर
33. गाड़ी संख्या 14725, भिवानी-मथुरा जं. रेलसेवा में भिवानी-मथुरा जं. रेलखण्ड पर
34. गाड़ी संख्या 14726, मथुरा जं.-भिवानी रेलसेवा में मथुरा जं.-भिवानी रेलखण्ड पर
35. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर लीलण रेलसेवा में जयपुर-जैसलमेर रेलखण्ड पर
36. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर लीलण रेलसेवा में जैसलमेर-जयपुर रेलखण्ड पर
37. गाड़ी संख्या 04435, रेवाडी-मेरठ स्पेशल रेलसेवा में रेवाडी-मेरठ रेलखण्ड पर
38. गाड़ी संख्या 04436, मेरठ-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा में मेरठ-रेवाडी रेलखण्ड पर
39. गाड़ी संख्या 04469, रेवाडी-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा में रेवाडी-दिल्ली रेलखण्ड पर
40. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा में दिल्ली-रेवाडी रेलखण्ड पर
41. गाड़ी संख्या 04573, भिवानी-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा में भिवानी-हनुमानगढ रेलखण्ड पर
42. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा में लुधियाना-भिवानी रेलखण्ड पर
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।