Jaipur News: राजधानी जयपुर के लोगों के लिए ये खबर जानना जरूरी है। बुधवार रात्रि 12 बजे के बाद जयपुर से दिल्ली हाईवे पर सफर महंगा हो जाएगा। एनएचएआई ने टोल की दरों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद वाहनों को नई दरों के मुताबिक टोल देना पड़ेगा। आपको बता दें कि बीओटी के आधार पर निर्मित जयपुर . दिल्ली बाइपास पर जयपुर से गुरुग्राम तक की इस परियोजना पर करीब 3678 करोड़ रुपए की लागत आई थी।
गुरुग्राम तक के इस हाईवे पर 225 किलोमीटर लंबाई तय करने वाले वाहनों से 3 स्थानों पर टोल टैक्स वसूला जाता है। जिसमें शाहजहांपुर, मनोहपुर और दौलतपुरा में पहले एक निजी कंपनी के पास इसका टेंडर था। अब 31 मई को कंपनी के टेंडर की अवधि समाप्त होने के बाद एनएचएआई अपने स्तर पर वाहन धारकों से टोल की वसूली करेगा।
एनएचएआई की ओर से दरें बढ़ाने के बाद कार चालक को जयपुर से गुरुग्राम तक की दूरी तय करने के लिए हाईवे पर 3 जगह पहले के 285 रुपए के मुकाबले 310 रुपए देने होंगे। जिसमें मनोहरपुर टोल पर 10, शाहजहांपुर में 15 रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे। गौरतलब है कि कार चालक अगर दौलतपुरा होकर दिल्ली जाता है तो उसे सभी जगहों को मिलाकर कुल 375 रुपए टोल देना होगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से नई जारी की गई टोल दरों की सूची के मुताबिक हाईवे पर दौलतपुरा से गुजरने वाले वाहनों में कार चालक को 65 रुपए, हल्की श्रेणी के वाहनों को 110, बस व ट्रक को 220 रुपए इसके अलावा भारी व्हीक्ल्स को 355 रुपए देने होंगे। वहीं मनोहरपुरा में कार चालक को 75, एलसीवी को 130, बस व ट्रक को 265 और हैवी वाहनों को 420 रुपए चुकाने होंगे। इसी कड़ी में शाहजंहापुर टोल बूथ पर कार के लिए 155, लाइट श्रेणी वाहनों के लिए 375, बस व ट्रक 545 व भारी श्रेणी के वाहनों को 880 रुपए नई टोल दरों के मुताबिक देने पड़ेंगे।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।