Jaipur Crime News: लोग पैसा कमाने के चक्कर में ठगी के नित नए तरीके इजाद कर रहे हैं। पुलिस व प्रशासन की ठगों से सावधान रहने की अपील के बाद भी कई लोग ठगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी जयपुर के किशनगढ़ - रेनवाल इलाके का सामने आया है। जहां पर पुलिस ने ठगी के एक मामले का खुलासा कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
ठग ने एक व्यक्ति को सस्ते में मरा कछुआ बेच कर करीब पौने दो लाख रूपए ठग लिए। इसका मामला पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाया था। एसएसओ उमरावसिंह ने बताया कि, ठगी करने के आरोप में सीकर जिले के थोई थाना इलाके के गांव बासड़ीकलां के रहने वाले कैलाश बावरिया को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ ने बताया कि, ठगी के शिकार हुए गांव काबरों का बास निवासी बलराम ने मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि, गांव बासड़ीकलां के कैलाश बावरिया ने उसे कम कीमत में कछुआ खरीदा कई गुना अधिक दरों पर बेचने का झांसा देकर रुपए ले लिए। पीड़ित ने कैलाश के अलावा उसके 2 अन्य साथियों पर भी ठगी करने का आरोप लगाया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके दो अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं आरोपी से वन्य जीवों की तस्करी करने के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
एसएचओ उमरावसिंह ने बताया कि, आरोपी कैलाश ने कम दामों मे कछुआ खरीदकर बाद में उसे महंगी दरों पर बेचने का झांसा देकर पीड़ित बलराम से करीब पौने दो लाख रूपए की ठगी कर ली। आरोपी ने तय दिन पीड़ित को एक मरा कछुआ दे दिया व रूपए लेकर फरार हो गया। ठगी के आरोपी को पता चला तो वह अपना सिर धुनने लगा। इसके बाद ठगी का शिकार हुए बलराम ने कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला पेश किया। एसएचओ के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी कैलाश से 10 हजार कैश बरामद किए हैं।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।