जयपुर: भारत में रविवार 24 मई को जब कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए तब राजस्थान की धरती से एक अच्छी खबर आई है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई और केवल 72 नए लोग पॉजिटव पाए गए हैं। ऐसे में वहां एक बार फिर स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक कुल 7100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
राजस्थान में कोरोना के 7100 मामले आ चुके हैं जिसमें से 3420 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3081 मरीजों का इलाज जारी है। 7100 संक्रमित लोगों में से 1701 प्रवासी हैं। वहीं बीएसएफ के 50 जवान भी राज्य में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 42 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 8 का इलाज जारी है।
जयपुर जोधपुर सबसे ज्यादा हैं प्रभावित
राजस्थान में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी जयपुर है जहां 1826 लोग अबतक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जयपुर में अकेले 78 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। जो कि राज्य में हो चुकी कुल 163 मौतों का तकरीबन आधा है। जयपुर के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण जोधपुर में देखने को मिला है। यहां कुल संक्रमित 1,224 लोगों में से 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कोटा संक्रमण के मामले में 386 केस के साथ तीसरे, नागौर(312) चौथे और अजमेर(307) पांचवें पायदान पर है।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।