जयपुर: राजस्थान में जहां एक तरफ सियासी संकट चल रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) की कार्रवाई जारी है। अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि (जोधपुर) में ईडी ने छापा मारा है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी छापेमारी जारी है। कस्टम डिपार्टमेंट पहले ही इस कंपनी पर 7 करोड़ का जुर्माना लगा चुका है। इस छापेमारी पर कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 'रेडराज' पैदा किया, परंतु हम डरेंगे नहीं।
ये है आरोप
ईडी ने राजस्थान ही नहीं बल्कि पश्चिम गुजरात में चार जगहों और दिल्ली में एक तथा बंगाल में दो जगहों जगह पर छापेमारी की है। कुछ दिन पहले ही गहलोत की भाई की कंपनी का नाम इस घोटाले में आया था। गहलोत की भाई की कंपनी पर आरोप है कि उसने रियायती दर पर खरीदे गए उर्वरकों को मलेशिया तथा वियतनाम को बेचा। इस घोटाले को कथित रूप से 150 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
सरकार पर बरसी कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जब मोदी जी और उनकी सरकार के सारे हथकंडे फेल हो गए, जब मोदी सरकार जनमत का अपहरण करने में नाकामयाब हो गई तो आज बौखलाई हुई केंद्रीय भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जी के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सुबह से ही ED को भेज कर छापेमारी शुरू कर रखी है। मोदी जी और उनकी सरकार की रणनीति विफल होने के बाद, उन्होंने विधायक कृष्णा पूनिया के स्थान पर छापेमारी करने के लिए एक सीबीआई टीम भेजी, जिसने खेल के क्षेत्र में भी देश में बेहतरीन योगदान दिया है। यह विधायकों पर दबाव बनाने का एक तरीका था।'
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।