जयपुर :राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की है जिसके तरह प्रदेशवासियों को पांच लाख रुपये का निशुल्क बीमा मिलेगा। पांच लाख का बीमा प्रत्येक परिवार के लिए होगा, जो 30 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर देंगे। इस योजना के लिए परिवार के आकार और आय की सीमा नहीं है। यह योजना 1 मई 2021 से लागू होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग 30 अप्रैल तक चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लें। कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए लगाए जन अनुशासन पखवाड़े में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ई-मित्र केन्द्रों को खुला रखा गया है। 1 मई से यह योजना लागू हो जाएगी एवं 5 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। इसमें कोविड-19 का इलाज भी शामिल है। यदि 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो तीन माह तक इंतजार करना पड़ेगा।
योजना के लाभ
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।