जयपुर : राजस्थान के अलवर जिले में कथित रूप से जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ लोगों ने दलित युवक मेम चंद पर दबाव डालकर उससे मुस्लिम धर्म कबूल करवाया। यही नहीं, मेम चंद की पत्नी को भी जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अपने इस धर्म परिवर्तन के खिलाफ मेम चंद ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ अर्जी लगाई
मेम चंद अलवर कोर्ट में हिंदू धर्म में दोबारा वापस आने के लिए अर्जी लगाई है। मेम चंद की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को पीड़ित का हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। टाइम्स नाउ को मिली जानकारी के अनुसार मेम चंद अलवर जिले के बरोदा मेओ इलाके का रहने वाला है।
इस्लाम धर्म जबरन कबूल करवाने के बाद उसे नया नाम और नया पता दिया गया। मेम चंद का नया नाम अब मोहम्मद अनस हो गया है और उसे हरियाणा के फिरोजपुर के समीप झिरका में रहने के लिए एक प्लॉट दिया गया है।
मेम चंद को जम्मू-कश्मीर ले गए थे
मेम चंद ने टाइम्स नाउ को बताया कि जिन लोगों ने उससे मुस्लिम धर्म कबूल करवाया, वे उसे लेकर जम्मू कश्मीर गए थे जहां वह एक जमात में शरीक हुआ। यहां उस पर अपनी पत्नी को मुस्लिम धर्म कबूल करवाने के लिए दबाव बनाया गया।
कोर्ट के समक्ष दी गई अपनी दलील में मेम चंद ने कहा है कि उसके धर्म परिवर्तन के पीछे जो लोग हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
उसने कहा, 'मुझसे जबरन मुस्लिम धर्म कबूल करवाया गया। मुझसे कहा गया कि हिंदू धर्म में कोई आदर-सम्मान नहीं है और मैं यदि इस्लाम धर्म अपना लेता हूं तो मुझे सम्मान मिलेगा।'
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।