Kanpur Exam Special Train: रेलवे ने पटना में रेलवे परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से चलकर कानपुर सेंट्रल होते हुए पटना जाएगी। इस ट्रेन में एसी से लेकर स्लीपर और जनरल कोच हैं। आपको बता दें कि, 15 जून को रेलवे भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है। 13 जून (आज) यह ट्रेन आगरा से पटना वाया कानपुर सेंट्रल और 14 जून से कानपुर सेंट्रल से काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन चलेंगी।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 04175 आगरा कैंट से 13 जून (आज) को रात आठ बजे चलेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर मंगलवार सुबह 4:45 बजे पहुंचेगी। यहां से पांच मिनट बाद आगे के लिए रवाना होगी। मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी।
इसके बाद वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना से 15 जून बुधवार की रात 10:10 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 7:50 बजे कानपुर सेंट्रल पर पहुंचेगी। पांच मिनट बाद रवाना होकर दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि यह रेलगाड़ी आगरा से कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, डीडीयू जंक्शन पर रुककर पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04153 स्पेशल ट्रेन 14 जून मंगलवार को कानपुर सेंट्रल से शाम 4:40 बजे चलकर फतेहपुर, प्रयागराज, कागजनगर, पेद्दीपल्ली, शंकरगढ़, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, मानिकपुर, सतना, बल्हारशाह, इटारसी, नागपुर, काजीपेट, मलकाजगिरि होते हुए बुधवार रात 10:20 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।
वापसी में परीक्षा स्पेशल ट्रेन 16 जून को गुरुवार की रात 11:45 बजे काचीगुड़ा से चलकर फतेहपुर, प्रयागराज, कागजनगर, पेद्दीपल्ली, शंकरगढ़, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, मानिकपुर, सतना, बल्हारशाह, इटारसी, नागपुर, काजीपेट, मलकाजगिरि होते हुए शनिवार सुबह 4:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार, 22 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर एवं एसएलआर श्रेणी के तीन-तीन, सामान्य श्रेणी के 13, एसी थ्री के दो एवं एसी टू का एक कोच रहेगा।
Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।