एस्कॉर्ट के सिपाहियों की गुंडागर्दी, वर्दी का रौब दिखाकर टीटीई का फोड़ा सिर, गोरखधाम एक्सप्रेस में जमकर बवाल

Gorakhdham Express: कानपुर में जीआरपी के सिपाहियों द्वारा वर्दी का रौब दिखाकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। गोरखधाम एक्सप्रेस में सिपाहियों ने टीटीई की पिटाई कर दी।

GRP escort soldiers beat up TTE
एस्कॉर्ट के सिपाहियों ने टीटीई को पीटा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • गोरखधाम एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट के सिपाहियों की गुंडागर्दी
  • टीटीई की पिटाई कर सिर फोड़ने का आरोप
  • कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जमकर हुआ हंगामा

GRP Escort Soldiers Beat UP TTE: कानपुर जिले के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ है। आरपीएफ के दो एस्कॉर्ट सिपाहियों ने खूब गुंडागर्दी की। आरोप है कि इन लोगों ने रेलवे के टीटीई की पिटाई की और सिर फोड़ दिया। आरोप है कि वर्दी का रौब दिखाते हुए सिपाहियों ने टीटीई पर हमला बोला। पहले पीटा और फिर ट्रेन से नीचे फेंकने की कोशिश की। इस बीच, यात्रियों ने टीटीई की पिटाई का विरोध किया तब जाकर सिपाही पीछे हटे। यह घटना गोरखपुर से भटिंडा जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में हुई। 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर-भटिंडा जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म संख्या सात पर पहुंची। टीटीई राम बख्श के अनुसार, जिस समय ट्रेन लखनऊ से चली तो एक सीट पर एस्कॉर्ट के दो सिपाही बैठे थे। 

सिपाहियों ने मारपीट कर टीटीई का सिर फोड़ा

इस पर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने कानपुर जाने की बात कही। जब ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची तो सिपाहियों ने सीट नहीं छोड़ी। इस पर उनसे कहा गया कि सीट पर दूसरे यात्रियों को बैठना है, आप सीट छोड़ दें। इतना कहते ही सिपाही वर्दी का रौब दिखाने लगे। उन्होंने टीटीई को ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी दी और धक्का मारा। आरोप है कि सिपाहियों ने गाली-गलौज करते हुए कॉलर पकड़ लिया। इसका विरोध किया तो पिटाई करने लगे। ट्रेन में धक्का मारकर सिर भी फोड़ दिया। 

हंगामे की वजह से लेट हुई ट्रेन

टीटीई के माथे और सिर पर गहरे घाव हैं। मारपीट होते देख यात्रियों ने भी बीच बचाव किया। इसके बाद सिपाहियों के ट्रेन से उतरकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से ट्रेन भी लेट हो गई। मामले में टीटीई ने लिखित शिकायत दी है। वहीं, जीआरपी के अफसर आरोपी सिपाहियों को बचाने में जुट गए हैं। घटना के करीब 12 घंटे बाद घायल टीटीई का मेडिकल कराने के बाद कागजात तैयार हुए। जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी का कहना है कि मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सिपाहियों को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी मिली है कि दोनों सिपाही लखनऊ के हैं।
 

Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर