Indian Railway : गुजरात के उधना रेलवे स्टेशन से बनारस तक वाया कानपुर सेंट्रल समर स्पेशल सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल और तीन मई को होगा। गर्मी की छुट्टियों में आने जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए यह ट्रेन चलाई गई है। ट्रेन नंबर 09013 गुजरात के उधना रेलवे स्टेशन से 26 अप्रैल और तीन मई मंगलवार को सुबह 7:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, गुना, ग्वालियर, भिंड, इटावा होते हुए बुधवार सुबह 5:25 बजे कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी। फतेहपुर, प्रयागराज होकर बनारस रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन में 22 कोच होंगे
वापसी में ट्रेन नंबर 09014 बनारस से 27 अप्रैल और चार मई बुधवार को शाम 6:10 बजे रवाना होगी। गोविंदपुरी रात 10:40 बजे आएगी और पांच मिनट बाद यहां से रवाना होगी। अगले दिन गुरुवार को रात 8:10 बजे उधना पहुंचेगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में 22 कोच होंगे। इनमें स्लीपर के 12, सामान्य श्रेणी के चार, एसी टू का एक, एसी थ्री के तीन एवं एसएलआर श्रेणी के कुल दो कोच होंगे। ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी। वहीं, आनंद विहार-बनारस समर स्पेशल ट्रेन नंबर 04052 आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से एक मई से 26 जून तक हर शुक्रवार और रविवार को रात 11 बजे चलेगी।
कानपुर सेंट्रल पर पांच मिनट रूकेगी ट्रेन
अगली सुबह 4:40 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और पांच मिनट बाद छूटेगी। प्रयागराज, जंघई, भदोही होकर बनारस दोपहर 11:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04051 बनारस से दो मई से 27 जून तक हर शनिवार और सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे छूटेगी। कानपुर सेंट्रल पर देर रात सवा 12 बजे आएगी और पांच मिनट बाद रवाना होकर आनंद विहार अगले दिन सुबह 8:05 बजे पहुंचेगी।
केरल के एर्नाकुलम की ट्रेन भी इसी सप्ताह
जबकि ट्रेन नंबर 05303 गोरखपुर से 30 अप्रैल से 25 जून तक हर शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे चलेगी। दोपहर 3:05 बजे कानपुर सेंट्रल पर पांच मिनट का स्टॉपेज है। इसके बाद ट्रेन झांसी, भोपाल, नागपुर होते हुए केरल के एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर तीसरे दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05304 एर्नाकुलम स्टेशन से दो मई से 27 जून तक हर सोमवार को रात 11:55 बजे रवाना होगी। गुरुवार रात 1:25 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह 8:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।