कानपुर के पास ओएचई वायर टूटा, दिल्ली-हावड़ा लाइन पर फंसी कई ट्रेनें

कानपुर देहात में झींझक के पास दिल्ली हावड़ा रेल रूट प्रभावित हुआ है। ओएचई वायर टूटने की वजह से रेल सेवा पर असर पड़ा है।

Indian Railways, OHE wire broken near Kanpur, impact on rail traffic on Delhi Howrah down line, news related to Indian Railways, accidents related to Indian Railways
कानपुर के पास ओएचई वायर टूटा, दिल्ली-हावड़ा लाइन पर फंसी कई ट्रेनें 
मुख्य बातें
  • कानपुर देहात के झींझक में ओएचई वायर टूटने से बड़ा हादसा टला
  • दिल्ली-हावड़ा डाउन लाइन पर रेल यातायात पर असर
  • अगलग अलग स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोका गया

कानपुर के पास झींझक में ओवर हेड वायर यानी ओएचई टूटने की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा है। डाउन लाइन यानी दिल्ली से हावड़ा रूट पर ट्रेनें एक दूसरे के पीछे खड़ी हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब महाबोधि एक्सप्रेस से एक मवेशी टकरा गया और इलेक्ट्रिक पोल उसकी जद में आ गया। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। ट्रेनों को अलग अलग स्टेशनों पर रोका गया। घटना की जानकारी मिलते ही  रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया। 

इन ट्रेनों को रोका गया
विक्रमशिला एक्सप्रेस
दरभंगा एक्सप्रेस
गोमती एक्सप्रेस
दिल्ली- हावड़ा रूट पर ट्रेन संचालन जल्द
रेल प्रशासन का कहना है कि हालात को जल्द से जल्द सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। ओएचई वायर टूटने की घटना नई नहीं है। रेल ऑपरेशन में इस तरह की व्यवहारिक दिक्कतें आती हैं। रेलवे का पूरा अमला मौके पर है और जल्द से जल्द दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेलों का संचालन शुरू हो जाएगा 

Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर