Indian Railways: राजस्थान, गुजरात और मुंबई के लिए एक और ट्रेन शुरू होने जा रही है। रेलवे ने गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक वाया कानपुर समर स्पेशल ट्रेन को 15 अप्रैल से 24 जून तक चलाने का फैसला लिया है। रेलवे प्रशासन द्वारा 05053 और 05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार एवं 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिए संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के सभी 20 कोच सामान्य श्रेणी के होंगे।
यह ट्रेन कन्नौज-फर्रुखाबाद रूट से चलेगी। ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर से 15 अप्रैल से 24 जून तक हर शुक्रवार सुबह 4:10 बजे छूटेगी। खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन होते हुए कानपुर सेंट्रल सुबह 11:05 बजे आएगी।
राजस्थान और गुजरात होते पहुंचेगी मुंबई
इसके बाद यहां से 10 मिनट बाद छूटकर कन्नौज, फर्रुखाबाद, मथुरा, अछनेरा होते हुए राजस्थान के भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम होते हुए गुजरात के वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरीवली होते हुए बांद्रा टर्मिनस दूसरे दिन शाम चार बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 05054 बांद्रा टर्मिनस से 16 अप्रैल से 25 जून तक हर शनिवार को शाम 7:25 बजे छूटेगी। इन्हीं रास्तों से होते हुई दूसरे दिन रात 11:15 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और पांच मिनट बाद छूटकर सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
आपके स्टेशन पर कब पहुंचेगी ट्रेन
यह ट्रेन गोरखपुर से 4:10 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 4:48 बजे, बस्ती से 5.14 बजे, गोंडा से 06:32 बजे, ऐशबाग से 09:25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 11:15 बजे, कन्नौज से 13:56 बजे, फर्रुखाबाद से 15:18 बजे, कासगंज से 17:15 बजे, मथुरा से 19:25 बजे, अछनेरा से 20:40 बजे, भरतपुर से 21:22 बजे, गंगापुर सिटी से 23:10 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01:50 बजे, रतलाम से 06:25 बजे, वडोदरा से 10:30 बजे, भरूच से 11:38 बजे, सूरत से 12:28 बजे, वापी से 13:32 बजे तथा बोरीवली से 15:07 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 16.00 बजे पहुंचेगी।
ये रहेगा वापसी का टाइम टेबल
वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 19:25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 20:08 बजे, वापी से 21:52 बजे, सूरत से 23:32 बजे, दूसरे दिन भरूच से 00:20 बजे, वडोदरा से 01:30 बजे, रतलाम से 05:15 बजे, कोटा से 08:50 बजे, गंगापुर सिटी से 11:00 बजे, भरतपुर से 13:20 बजे, अछनेरा से 14:15 बजे, मथुरा से 15:20 बजे, कासगंज से 17:10 बजे, फर्रूखाबाद से 18:45 बजे, कन्नौज से 20:05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23:20 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 01:00 बजे, गोंडा से 03:40 बजे, बस्ती से 04:55 बजे तथा खलीलाबाद से 05:24 बजे छूटकर गोरखपुर से 06.25 बजे पहुंचेगी।
Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।