कानपुर पुलिस ने हिंसा में शामिल कुछ लोगों के पोस्टर को सार्वजनिक कर चुकी है और कुछ तस्वीरों को सार्वजनिक करने वाली है। पोस्टर लगने का असर भी हो रहा है। आरोपी खुद ब खुद थाने जाकर सरेंडर कर रहे हैं। उनको डर है कि कहीं पुलिस उनकी संपत्तियों को जब्त ना कर ले या बुलडोजर चला दे। कानपुर पुलिस का कहना है कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन किसी भी दोषी को बख्शा भी नहीं जाएगा। इन सबके बीच कानपुर हिंसा पर PFI ने बड़ा बयान दिया है। पीएफआई का कहना है कि Kanpur हिंसा मामले में Police पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रही है, खुलेआम Bulldozer की धमकी देकर Muslims पर बदले की कार्रवाई हो रही।
पीएफआई का बयान
मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा
बुल्डोजर चलाने की धमकी दी जा रही है
पुलिस की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है
मुस्लिमों के खिलाफ बदले की कार्रवाई हो रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कानपुर हिंसा के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है किसी को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन जो लोग इस मुद्दे को किसी खास चश्मे से देख रहे हैं उन्हें मजहबी चश्मा उतार देना चाहिए। किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। कार्रवाई उन्हीं लोगों के खिलाफ होगी जो लोग हिंसा में किसी भी रूप में शामिल रहे होंगे।
Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।