Happy Bhai Dooj 2021 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर मनाया जाता है। यह पर्व दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद आता है। भाई दूज का त्योहार भाई बहन के स्नेह को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। विधान के अनुसार, भाई दूज पर यमराज और यमुना माता की पूजा की जाती है। इस वर्ष भाई दूज का त्यौहार 6 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है। इस खास पर्व पर आप अपने भाई या बहन को इन संदेशों के साथ शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे मेरे भाई के
द्वार सदा दीपक के सजे, ना हो कोई दुख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवान सदा जीवन में
आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj
दिवाली का महापर्व आया, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई-दूज।
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन..!!!
हैप्पी भाईदूज 2021
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
हैप्पी भाईदूज...
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनाएं।
भाई दूज के इस पावन अवसर पर
आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो और
वह हर चीज आपके पास है जो आपके लिए जरूरी हो...
हैप्पी भाई दूज 2021...
भाई दूज का पर्व है आया,
सजी हुई थाली हाथों में
अधरों पर मुस्कान है लाया
भाई दूज का पर्व है आया
अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर
अपने आंचल में खुशियां भरकर
कितना पावन दिन यह आया।
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई-दूज...
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं।
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
हैप्पी भाईदूज...
दिवाली का महापर्व आया, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई-दूज...
दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार।