यंग ऐज में आपकी त्वचा हमेशा खिली-खिली रहती है, बिना कुछ किए आप खूबसूरत दिखते हैं। लेकिन जैसे समय-समय बीतता है चेहरे पर ग्लो भी खत्म होता चला जाता है। 30 के उम्र तक आते आते चेहरे पर झुर्रियां, आंखों के नीचे काले घेरे, दाग धब्बे साफ देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है समय से पहले अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें, ताकी 30 के बाद भी आपकी त्वचा दमकती रहे।
30 साल तक आते आते महिलाओं को कई त्वचा से संबंधी कई परेशानियां होने लगती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि 20 की उम्र में वह सब कुछ करें जिससे हमारी त्वचा जवां दिखे, यही नहीं इसका फायदा आपको आगे भी मिलेगा। अक्सर 20 की उम्र में अपनी त्वचा लेकर सजग नहीं रहते हैं, जिसकी वजह से आगे त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं 20 की उम्र में अपनी रूटीन में इन आदतों को शामिल करें।