मर्दों और औरतों की अलग अलग नेचर पर बहस हमेशा से ही चली आ रही है। मर्दों के लिए जहां कहा जाता है कि वे पौरुष और बाहर के कामों में एक्सपर्ट होते हैं, वहीं महिलाओं को लेकर लंबे समय से यही धारणा है कि वे गृहस्थी, साज संभाल और रसोई के काम में निपुण होती हैं। यही नहीं, ये भी माना जाता है कि महिलाएं बेहद बातूनी होती हैं।
लेकिन मर्दों और औरतों के व्यवहार पर हुई कुछ रिसर्च बताती हैं कि जो भी महिलाओं बारे में सोचा जाता है - वह एकदम सही नहीं है। और ये भी कि जहां औरतों में मर्दों वाले गुण होते हैं वहीं पुरुषों में भी धाारणाओं के हिसाब से महिलाओं वाली कुछ क्वॉलिटीज पाई जाती हैं। लेकिन वे इन बातों को राज ही रहने देते हैं।
वहीं पुरुष घर का काम भी बखूबी कर लेते हैं। एक बार किसी तरह उन पर ये जिम्मेदारी डालकर देखें, उनका हुनर आपके सामने आ जाएगा!