Vaccination Camp: 28 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान, नहीं लगी है वैक्सीन तो सोमवार को लगवाएं

Vaccination Camp: जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान 28 मार्च से 2 अप्रैल तक के लिए शुरू होने जा रहा है। अगर आपको वैक्सीन नहीं लगी है तो सोमवार को लगवाएं।

Vaccination Camp
28 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान 
मुख्य बातें
  • 28 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान
  • वैक्सीन लगवाने में सुविधा हो इसके लिए टीकाकरण के केंद्र बढ़ाए गए
  • ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए 25 केंद्र अलग से आरक्षित किए गए

Vaccination Camp: जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 मार्च से 2 अप्रैल तक मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें बच्चों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। विभाग की अपील है कि, बच्चों के साथ जिन बड़ों का टीकाकरण नहीं हुआ है, वे भी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जिले के 20 केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी, जबकि 75 केंद्रों पर कोवैक्सीन और बच्चों को कोर्बोवैक्स लगेगी। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए 25 केंद्र अलग से आरक्षित किए गए हैं।

वहीं, इसके अलावा सभी 86  केंद्रों पर मौके पर  रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए जन्म की  तारीख से जुड़ा प्रमाण साथ ले जाना होगा। बच्चों के टीकाकरण के लिए 75 केंद्र बनाए गए है। 

सुरक्षित है वैक्सीन, लगवाने में देरी न करें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि, जनवरी से किशोरों का टीकाकरण शुरू हुआ था। आबादी लक्ष्य की तुलना में 44 फीसदी किशोरों को दोनों डोज का सुरक्षा कवच मिल चुका है। वैक्सीन के लिए जागरूकता लगातार बढ़ रही है। स्कूलों की भूमिका इसमें अहम रही है। अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, अभिभावक अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की देरी न करें। सोमवार से मेगा टीकाकरण शुरू होने जा रहा है, जिनमें बच्चों पर फोकस रहेगा।

बच्चों के टीकाकरण के लिए ये है मुख्य केंद्र  
बच्चों का टीकाकरण सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई, पीएचसी दनकौर, सीएचसी दादरी, सीएचसी जेवर, पीएचसी जेवर, सीएचसी बिसरख, सीएचसी भंगेल, पीएचसी मामूरा, पीएचसी बरौला, सीएचसी बादलपुर के अलावा ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल, होली पब्लिक स्कूल, डीपीएस स्कूल, समसारा स्कूल, सनफोर्ट स्कूल, आक्सफोर्ड स्कूल, किडजी स्कूल टेकजोन-4, संस्कार पब्लिक स्कूल, नोएडा के राघव ग्लोबल स्कूल सेक्टर-122, इंडस पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड स्कूल, मॉडर्न स्कूल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, शिव नादर स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर भंगेल, जूनियर स्कूल भंगेल, प्राइमरी स्कूल देवला, प्राइमरी स्कूल साकीपुर, सूरजपुव व पाली, नारायणा स्कूल रबूपुरा, प्रज्ञान स्कूल जेवर सहित प्रमुख स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों में कराया जा सकता हैं। 

अगली खबर