Noida E-Waste Management: नोएडा में बस एक कॉल पर घर पहुंचेगी ई-वेस्ट कचरे की गाड़ी, ये है टोल फ्री नंबर

Noida Authority News: नोएडा प्राधिकरण ने एक विशेष पहल की है। अब ई-कचरा का कलेक्शन डोर-टू-डोर किया जाएगा। इसके लिए दो एजेंसियों को नियुक्त किया गया है। प्राधिकरण ने टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है। इस कवायद से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।

Noida Authority
नोएडा प्राधिकरण की पहल, ई-वेस्ट कचरा का होगा डोर-टू-डोर कलेक्शन 
मुख्य बातें
  • ई-वेस्ट कचरा की उचित धनराशि भी मिलेगी
  • नोएडा प्राधिकरण ने इस कार्य के लिए दो एजेंसियों को लगाया
  • ई-कचरे से पर्यावरण को नहीं होगी हानि, हो सकेगा उचित निस्तारण

Noida News: नोएडा प्राधिकरण की ओर से नोएडा शहर में ई -वेस्ट (कचरा ) लेने डोर-टू-डोर प्राधिकरण की गाड़ियां पहुँचेंगी। नोएडा प्राधिकरण ने अपने टोल फ्री 18004190431, 18002031460 नंबर भी जारी कर दिए है। बता दें कि, घर हो या ऑफिस किसी भी तरह के ई-वेस्ट कचरा होने पर नोएडा प्राधिकरण को टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने पास बुला कर ई-वेस्ट कचरा को भेजा जा सकता है। जिस कचरे की जो धनराशि होगी वो मिल जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्य के लिए नोएडा प्राधिकरण ने दो एजेंसियों को नियुक्त किया है। ये एजेंसी नोएडा की अलग-अलग जगहों पर अपनी गाड़ियां भेजकर ई -वेस्ट  (इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट) कचरे को एकत्रित किया करेंगी। इस कार्य के पीछे प्राधिकरण का मकसद ई काचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण और पर्यावरण को संरक्षित करना है।

ई-वेस्ट कचरा कलेक्शन के लिए तैयारी पूरी

ज्ञात हो कि, नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में आवासीय, वाणिज्य ,संस्थागत व औद्योगिक क्षेत्रों में प्रतिदिन काफी मात्रा में ई- वेस्ट कचरा निकलता है। इसके निस्तारण के लिए नोएडा प्राधिकरण ने दो एजेंसियों को नियुक्त किया है। दोनों एजेंसी ने कचरा एकत्रित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। ई -कचरा कलेक्शन वैन, वजन के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन, फायर सेफ्टी किट, विशेष प्रकार के ऑयल आब्जर्वर उपकरण कचरा प्रबंधन के वाहन में लगा दिए गए है, जिससे कि, ऑयल को तुरंत सुखा लिया जाए।

ई-कचरे का होगा समुचित निस्तारण

नोएडा प्राधिकरण के पीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि, हमने दो एजेंसियों को नियुक्त किया है। ये एजेंसी नोएडा की अलग-अलग जगह डोर -टू- डोर जाकर ई -कचरा को कलेक्ट करेंगी। उन्होंने बताया कि, ई -कचरा में  विभन्न तरीके के खराब उपकरण जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, घड़ी, एसी और टीवी इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक चीजें जिनका समुचित निस्तारण न करने से पर्यावरण को हानि पहुंचती है। साथ ही साथ इन उपकरणों का दुरुपयोग करने की भी संभावना बनी रहती है। हालांकि हमने दो एजेंसियों को नियुक्त किया है, जिन्होंने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं। आपको बता दें कि, 1 जून से 9 जुलाई तक 2468 किलोग्राम ई -कचरा उठाया गया है। जो जनवरी से लेकर अब तक एकत्रित किए गए ई-कचरे का 40% है।

अगली खबर