Noida Crime: नोएडा के प्राइवेट स्कूल में मासूम बच्चों के साथ मारपीट, अभिभावकों का हंगामा, मौके पर फोर्स तैनात

Noida Police: नोएडा के एक बड़े स्कूल में मासूम बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों ने बच्चों के बीमार होने पर स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। एहतियातन प्रशासन ने मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। परिजन आरोपी बच्चों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Noida Crime News
नोएडा में स्कूल के मासूम बच्चों से मारपीट के बाद मचा हड़कंप, फोर्स तैनात  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • कक्षा तीन में पढ़ने वाले मासूम बच्चों के साथ सीनियर के मारपीट करने का आरोप
  • परिजनों ने बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लेकर किया हंगामा
  • स्कूल पर एहतियातन फोर्स तैनात

Noida News: नोएडा के एक नामी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले बच्चों के साथ कक्षा 6 के बच्चों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित बच्चों के पेरेंट्स ने इसको लेकर स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, सीनियर बच्चों ने उनके बच्चों के साथ मारपीट की है और जान से मार देने की धमकी भी दी है। एक पीड़ित के पिता ने मामले में जानकारी दी है कि कि बच्चे टॉयलेट करने के लिए सेकंड फ्लोर पर गए हुए थे। इसके चलते उनके साथ मारपीट की वारदात हुई। पीड़ित बच्चों ने जब इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो स्कूल प्रशासन का रवैया भी बच्चों के पैरंट्स के साथ अच्छा नहीं रहा। इसको लेकर बच्चों के पेरेंट्स स्कूल पहुंच गए। जिन बच्चों के ने मारपीट की है उनके परिजनों को बुलाकर बच्चों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस प्रकरण की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बता दें कि परिजनों का कहना है कि, मारपीट के बाद बच्चे काफी बीमार हो गए हैं। इसकी शिकायत जब बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से किया तो स्कूल प्रशासन का रवैया बच्चों के पेरेंट्स के साथ ठीक नहीं था। परिजनों का कहना है कि, बच्चों के क्लास के फ्लोर पर टॉयलेट नहीं था, जिसके चलते बच्चे दूसरे फ्लोर पर टॉयलेट करने के लिए गए हुए थे। बच्चों के परिजनों ने बच्चों के क्लास के फ्लोर पर टॉयलेट की सुविधा न होने पर भी सवाल उठाए हैं।

अभिभावकों के हंगामे के बाद मीटिंग के लिए बुलाया

मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने ये भी मांग की है कि स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड को तैनात किया जाए। बच्चों के परिजनों का कहना है कि, जिन बच्चों द्वारा उनके बच्चों के साथ मारपीट की गई है। उनके पेरेंट्स को बुलाकर उन्हें समझाया जाए और बच्चों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावक भड़क गए और स्कूल के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। स्कूल प्रबंधन ने सभी को मीटिंग करने के लिए बुलाया गया।

पुलिस के संज्ञान में है स्कूल का मामला

जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों के बीच हुई मारपीट और अभिभावकों के हंगामा के संबंध में थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने जानकारी दी है। उन्होनें बताया कि, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच मीटिंग हुई है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों की ओर से अगर किसी प्रकार की कोई तहरीर दी जाएगी तो विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अगली खबर