Noida News: गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने किशोरी से रेप और अपहरण के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जो पिछले चार माह से पुलिस को गच्चा देकर फरार था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में भटकता रहा, लेकिन इसके बाद भी यह पुलिस से बच नहीं पाया। आरोपी मंगलवार को दिल्ली आया हुआ था। इसकी भनक पुलिस को पहले ही लग गई। दिल्ली पहुंचते ही पुलिस टीम ने कथित तौर पर अपहरण व रेप के आरोपी को दबोच लिया।
जानकारी अनुसार, अपहरण और रेप का यह मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां पर पुलिस को अप्रैल माह में एक शिकायत मिली थी। जिसमें पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि इसी थाना क्षेत्र के एक युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर रेप किया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश करती रही, लेकिन वह हर बार पुलिस को गच्चा देकर निकल जाता। लेकिन इसके बाद भी यह ज्यादा दिनों तक पुलिस से बच नहीं पाया।
सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि, करीब चार माह पहले इसी थाना क्षेत्र के प्रमोद नामक युवक पर किशोरी को अगवा कर रेप करने का मामला दर्ज हुआ था। घटना की जब जांच की गई तो पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट से रेप की पुष्टि हुई। हालांकि इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद से कई टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की आरोपी किसी काम से दिल्ली आने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने पहले से ही ट्रैप लगा लिया। वहां पहुंचे ही उसे दबोच लिया गया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि, यह फरारी के दौरान यूपी के अलग-अलग हिस्सों में रहने के अलावा राजस्थान, एमपी, गुजरात और कुछ दिन मुंबई भी रहा। आरापी से पूछताछ में पता चला कि, यह किशोरी से एक तरफ प्रेम करता था, लेकिन किशोरी ने इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने किशोरी को बहला फुसलकार अगवा कर लिया और फिर जंगल में ले जाकर रेप किया।