Noida News: चोरी और लूट के मामलों में छह माह तक जेल की सजा काटकर जमानत पर बाहर आने के बाद भी एक बदमाश में कोई सुधार नहीं हुआ। जेल से बाहर आते ही आरोपी फिर से लूटपाट में लग गया। जेल से छूटने के बाद इस बदमाश ने नोएडा के अंदर कई वारदात को अंजाम दिया, जिससे यह नोएडा पुलिस की टॉप लिस्ट में शामिल हो गया। पुलिस की टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू की और थाना सेक्टर-113 के अंतर्गत इस बदमाश के साथ देर रात नोएडा पुलिस की भिड़त हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में दो गोली लगी। जिसके बाद इसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार घायल मरीज के घुटने पर गोली लगी है, जिससे वह अब कभी चल नहीं सकता है। इस मुठभेड़ से नोएडा पुलिस ने बदमाशों को साफ संदेश दिया है कि जिले के अंदर जो भी अपराध करेगा, उसके साथ ये ही होगा और जेल भेजा जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों का दावा है कि, एनकाउंटर के बाद आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक व एक मोबाइल और एक अवैध हथियार बरामद किया गया है।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया पुलिस ने बताया कि, रात में चेकिंग के दौरान यह बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आता दिखा था, जब पुलिस टीम ने इसे रोकने की कोशिश की तो यह पृथला की ओर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस की टीम ने लुटेरे का पीछा कर रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी की पहचान समीर के रूप में की है। यह करीब 6 महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आया था। जिसके बाद इसने करीब लूट की पांच वारदात को अंजाम दिया। इस बदमाश पर पहले से हर सात से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं।