Noida Namaste Gang: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और 'नमस्ते गैंग' के बदमाश की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बदमाश नमस्ते कहकर बुजुर्गों को लूटने वाले गैंग का था। घायल अवस्था में बब्बू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज अभी जारी है। दूसरी ओर, पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है। जल्द ही आरोपी से इसके नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी ली जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना 39 में नमस्ते गैंग के एक बदमाश बब्बू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश के पैर पर गोली लगी है उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं।
आरोपी बदमाश सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे बुजुर्गों को रोककर नमस्ते कहकर चैन, मोबाइल लूटकर फरार हो जाता है। बब्बू अपने साथियों के साथ मिलकर मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्गों को लूट का निशाना बनाता था। आरोपियों के गैंग को नमस्ते गैंग के रूप में जाना जाता है। यह गैंग मॉर्निंग वॉक के समय निकले बुजुर्गों को नमस्ते कर उन्हें लूटपाट की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा है।
नोएडा एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, बदमाश की पहचान बब्बू के रूप में हुई है इसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर समेत 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आपको बता दें कि इस नमस्ते गैंग में 3 सदस्य हैं जिसमें से एक जेल में बंद है वही दूसरा अभी भी फरार बताया जा रहा है। इस गैंग के बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है साथ ही साथ फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।