Noida News: गौतमबुद्धनगर में नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को कार की पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि परिवहन मंत्रालय एक-दो दिन में नोटिफिकेशन जारी कर देगा। बता दें कि सुप्रसिद्ध उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना से सबक लेते हुए परिवहन मंत्रालय सीट बेल्ट पहनने को लेकर अधिसूचना जारी करेगा।
बता दें कि नोएडा कि ट्रैफिक पुलिस के जवान हाथ में संदेश लिखी तख्तियां लेकर कई स्थानों पर घूमते रहे। इसके जरिए लोगों को संदेश दिया जा रहा था। संदेश ये था कि अगर सीट बेल्ट पहनेंगे तो जान को खतरा कम रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा ट्रैफिक डीसीपी की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर के अलग-अलग जगहों पर आज जागरूक अभियान चलाया गया। नोएडा ट्रैफिक विभाग की तरफ से लगातार वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि, कार की पिछली सीट पर सीट बेल्ट लगाएं अन्यथा आगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्धनगर के डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि, आई टी एम एस सिस्टम के जरिए भी चौराहों पर सीट बेल्ट पहनने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें।
जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा ट्रैफिक डीसीपी गणेश साह ने लोगों को जागरूक करते समय वाहन चालकों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर आगे से कोई भी कार के अंदर पिछली सीट पर सीट बेल्ट लगाते हुए नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और चलानी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि, यातायात नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। इसके लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।