Noida Traffic Rules: नोएडा की सड़कों पर अब ट्रैफिक नियम तोड़ना महंगा पड़ सकता है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों की अब हाईटेक तरीके से निगरानी की जाएगी। इन चौराहों पर ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए अगर आपको कोई जानकारी और चेतावनी देते हुए कोई आकाशवाणी सुनाई दे तो ये आवाज सुनकर अचंभे में मत पड़ जाइएगा। क्योंकि अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपकी हर हरकत पर नजर रखने के साथ आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करना भी सिखाएंगे।
दरअसल, नोएडा में इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के 84 प्रमुख जगहों पर हाईटेक कैमरे लग रहे हैं। इनके साथ ही हर जगह पीए यानि सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली सिस्टम भी लगाया जा रहा है। शहर के कई चौराहों पर इनको लगाकर ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। अगले 15 दिन में यह सिस्टम पूरे तरीके से काम करना शुरू कर देगा। जिससे ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसेगी, साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, आईटीएमएस के जरिए शहर में कुल 84 जगह 1065 मल्टीडायमेंशनल कैमरे लगाए जाने हैं। इनमें से करीब 55 जगहों पर कैमरे लग भी चुके हैं। अभी सेक्टर-126 एचसीएल कंपनी के पास, सेक्टर-91 औषधि पार्क, अट्टा पीर, सेक्टर-51 होशियारपुर तिराहा, ओखला बर्ड मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-15, सेक्टर-93, सेक्टर-39 डिग्री कॉलेज तिराहा समेत अन्य जगह यह सिस्टम लगाने का काम पूरा हो गया है। अब इन जगह का पूरे सिस्टम का ट्रायल किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, एक सप्ताह में सभी जगह पोल व कैमरे लगाए जाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में करीब दो सप्ताह में यह सिस्टम पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा। इसके लिए सेक्टर-94 में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जिसमें बैठे पुलिसकर्मी चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से लाइव स्थिति देख सकेंगे। कोई भी दिक्कत होने पर सेंटर से ही किसी भी चौराहे से संबंधित सूचना का आदान-प्रदान हो सकेगा।
अधिकारियों ने बताया कि, यह सिस्टम शुरू होने के बाद कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी उद्घोषणा के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को गाड़ी के नंबर सहित संबोधित कर चेतावनी देगा। इसके अलावा इस साउंड सिस्टम के जरिए वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि, यह सिस्टम सुरक्षा व्यवस्था में भी बहुत काम आएगा।