Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीती देर रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक कार के ऊपर ट्रक पलट गया। हादसे के दौरान गाड़ी में 3 लोग बैठे थे। गाड़ी में बैठे सभी लोग घायल हो गए हैं जिन्हें आनन-फानन में पुलिस ने इलाज के लिए नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने गाड़ी और ट्रक को बिसरख थाने में खड़ा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया लेकिन उसकी तलाश की जा रही है।
एक मूर्ति गोल चक्कर के पास हुआ हादसा
अगर घटना की बात करें तो इस भयंकर रूप से कार में नुकसान हुआ है कि हर कोई देखने वाला हैरान रह जाये। हालांकि जिस तरह गाड़ी की कंडीशन है उसे देख कर तो लगता है कि शायद यह कोई करिश्मा ही है कि तीनों की जान बच गई। बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की देर रात को थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत एक मूर्ति गोल चक्कर के पास यूटर्न पर अर्टिगा गाड़ी के ऊपर एक ट्रक पलट गया था। इस हादसे के दौरान अर्टिगा गाड़ी में 3 लोग सवार थे। जिनकी पहचान प्रशान्त,अरूण और अमित के रूप में हुई हैं। यह तीनों शाहबेरी के रहने वाले है।
ट्रक चालक फरार
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा तीनों की हालत खतरे से बाहर है। सभी का इलाज सुरभि अस्पताल ममूरा में चल रहा है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। दोनों वाहनों को थाने पर लाया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।