Bihar: बिहार में बढ़ते ही जा रहे कोरोना केस, तादाद 1,35,013 हुई

पटना समाचार
भाषा
Updated Aug 30, 2020 | 23:21 IST

corona cases increased in bihar: देश के अहम राज्य बिहार में कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ती ही जा रही है और अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,013 हो गयी है।

9 more deaths due to corona virus in Bihar, number of infected increased to 1,35,013
प्रदेश में अब तक इस रोग के मामले बढ़कर 1,35,013 हो गये हैं 

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 688 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी, वहीं इस वायरस से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,35,013 हो गयी है।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच, बेगूसराय में दो तथा नालंदा एवं सीतामढी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 688 हो गयी।

बिहार में शनिवार अपराहन 4 बजे से रविवार शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,078 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग के मामले बढ़कर 1,35,013 हो गये हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,07,730 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,629 मरीज इस अवधि में ठीक हो गए। बिहार में अब तक कुल 30,97,137 लोगों की जांच हुई है।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 17,019 है और 1,17,305 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं और रोगियों के स्वस्थ होने की दर 86.88 प्रतिशत है।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर