पटना: बिहार में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 88 हो गई। वहीं संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 11,456 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटना, भागलपुर, किशनगंज और समस्तीपुर में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई।
349 नए मामले
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 जिलों से शनिवार को कोविड-19 के 349 नये मामले सामने आये। इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक 53 मामले सहरसा जिले से जबकि मुजफ्फरपुर से 44 मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के कुल 11,456 मामले सामने आये हैं जिसमें से 88 मरीजों की मौत हो गई है। 8,488 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं जबकि राज्य में अभी 2,880 उपचाराधीन मामले हैं।
रिकवरी दर में सुधार
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में ठीक होने की दर 74.09 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 2,51,097 नमूनों की जांच की गई है। बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक संक्रमण के मामले पटना, भागलपुर, मधुबनी, बेगूसराय, सिवान, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, रोहतास) और कटिहार जिलों में हैं।
आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे। सिंह के निजी सहायक राहुल कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी, दो बेटों और बहू को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कुमार खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।