लालू प्रसाद की बहू ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन RJD में शामिल, चाचा चंद्रिका राय को लेकर कही ये बात

पटना समाचार
भाषा
Updated Jul 03, 2020 | 00:43 IST

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद की बहू ऐश्‍वर्या राय की चचेरी बहन ने आरजेडी का दामन थाम लिया है। इससे कई तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं।

लालू प्रसाद की बहू ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन RJD में शामिल, चाचा चंद्रिका राय को लेकर कही ये बात
लालू प्रसाद की बहू ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन RJD में शामिल, चाचा चंद्रिका राय को लेकर कही ये बात  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय आरजेडी में शामिल हो गई हैं
  • तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या का का मई, 2018 विवाह हुआ था, लेकिन छह महीने बाद ही नौबत तलाक की आ गई
  • बिहार की राजनीति में इसे काफी अहम माना जा रहा है, कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रिका राय चुनाव में लालू परिवार के खिलाफ जा सकते हैं 

पटना : लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय ने राजद का दामन थाम लिया है। गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या का का मई, 2018 विवाह हुआथा। लेकिन छह महीने बाद ही यादव ने तलाक की अर्जी दे दी। राय फिलहाल अपने मायके में रह रही हैं। वहीं आज करिश्मा राय ने राजद ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यकम्र के दौरान राजद की सदस्यता ग्रहण की।

ऐश्‍वर्या राय की चचेरी बहन हैं करिश्‍मा राय

गौरतलब है कि ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने अपनी बेटी के साथ हुए अपमान का बदला लालू के परिवार से लेने की कसम खाई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रिका राय आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में लालू परिवार के खिलाफ जा सकते हैं और तेजप्रताप यादव के चुनाव लडने पर वे या उनकी पुत्री उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने करिश्मा राय को पार्टी में शामिल किए जाने को पारिवारिक दृष्टिकोण से न देखे जाने की बात करते हुए कहा, 'कृपया परिवार के चश्मे से इसे न देखें। करिश्मा का राजद के साथ जुड़ने का फैसला चुनाव :आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव: पार्टी के होने वाले करिश्मायी प्रदर्शन की ओर इशारा करता है।'

उन्होंने कहा कि राजद और तेजस्वी यादव के युवा और गतिशील नेतृत्व की ओर अधिक से अधिक लोग पार्टी आकर्षित हो रहे हैं। मृत्युंजय ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू के हमारे पांच एमएलसी को शामिल कर लिए जाने के बाद से सत्तारूढ़ राजग के भीतर ही जंग छिड गई है। उन्होंने आने वाले समय में राजग को बड़ा झटका लगने का दावा करते हुए कहा कि जदयू और भाजपा के कई नेता भी हमारी पार्टी के नेतृत्व के संपर्क में हैं।

चाचा के बारे में क्‍या बोलीं करिश्‍मा राय?

करिश्मा राय से लालू परिवार से उनके चाचा के विवादों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं अपने चाचा पर टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं उनकी बेटी की तरह हूं। वह राजनीति में एक अनुभवी हैं, जबकि मैं नौसिखिया हूं। मैं केवल यह कह सकती हूं कि मैं पार्टी की एक प्रतिबद्ध सिपाही बनूंगी और जो भी भूमिका मुझे सौंपी जाएगी खुशी-खुशी निभाऊंगी।'

बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद यह प्रतीत न कराए कि दारोगा बाबू के परिवार के बहुत शुभचिंतक हो गए है। बिहार के ईमानदार मुख्यमंत्री रहे दारोगा बाबू की एक पौत्री का अपमान करने वाले लोग दुसरी पौत्री को राजद में शामिल कराकर गुनाहों परदेदारी नहीं कर सकता है। ऐश्वर्या राय पर हुए जुल्म-अपमान का दोषी तो लालू परिवार है ही। लालू परिवार को ऐश्वर्या राय से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर