बिहार विधानसभा चुनाव 2020 एग्जिट पोल :टाइम्स नाउ सी वोटर सर्वे में महागठबंधन का पलड़ा भारी, तेजस्वी बने पसंद

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 एग्जिट पोल: बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें नतीजों पर हैं, देखें TIMES Now - C-Voter EXIT POLL और अन्य पोल्स इसको लेकर क्या कहते हैं।

Bihar Exit Poll result 2020 LIVE times now exit poll, Bihar Vidhan sabha Prediction 2020
Times Now CVoter Bihar Exit Poll Results 2020: बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है इसको लेकर अनुमान लगने शुरू हो गए हैं 

देश के अहम सूबे बिहार जिसके बारे में कहा जाता है कि देश की राजनीति को ये राज्य दिशा देता है यहां पर विधानसभा चुनाव तीसरे चरण की वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें चुनाव नतीजों पर लगी हैं जिनका ऐलान 10 नवंबर को होना है उससे पहले राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। 

TIMES Now C-Voter EXIT POLL के अनुमान-

  • टाइम्स नाउ-सी वोटर सर्वे की बात करें तो बिहार में इस दफा कोई भी गठबंधन मैजिक फिगर 122 के करीब नहीं पहुंच रहा है। अलग अलग सर्वे के नतीजों में महागठबंधन, एनडीए से आगे निकलती हुई नजर आ रही है। इसमें अगर पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो महागठबंधन मैजिक फिगर के आंकड़े को छूती नजर आ रही है।



    पोल ऑफ पोल्स में महागठबंधन की सरकार
    एनडीए को 112, यूपीए को 122, एलजेपी को चार और अन्य के खाते में 5
    टाइम्स नाउ- सी वोटर  सर्वे
    एनडीए को 116, यूपीए को 120, एलजेपी को 1 और अन्य के खाते में 6 सीट जा रही है। 
    सीएनएन न्यूज
     एनडीए को 125 और महागठबंधनन के खाते में 110 सीट
    रिपब्लिक- जन की बात
    एनडीए 91 से 117 महागठबंधन 118- 138,एलजेपी 5-7 अन्य 4
    टीवी 9 भारतवर्ष
    एनडीए-115, महागठबंधन- 120, एलजेपी-4, अन्य-4
    ईटीजी
    एनडीए- 114,यूपीए- 120,एलजेपी-3,अन्य 6
  • टाइम्स नाउ सी वोटर सर्वे के अनुसार बिहार में जेंडर के मुताबिक इस चुनाव में कैसे वोटिंग हुई तो ये है तस्वीर-

  • MALE: NDA- 37.2% MAHAGATHBANDHAN- 37.9% OTH- 24.9%
    FEMALE: NDA- 36.3% MAHAGATHBANDHAN- 40.5% OTH- 23.2%

  • तमाम सर्वे के मुताबिक स्थिति कुछ यूं नजर आ रही है-
    TIMES NOW – C-Voter: NDA: 116 UPA: 120 LJP: 01 OTH: 06
    JAN KI BAAT: NDA: 104 UPA: 128 LJP: 07 OTH: 04
    TV9 BHARATVARSH: NDA: 115 UPA: 120 LJP: 04 OTH: 04
    ETG: NDA: 114 UPA: 120 LJP: 03 OTH: 06

  • सर्वे में निकल कर आया है कि NDA के मतदाताओं को तब गुस्सा आया जब JDU ने NDA छोड़ दिया था वहीं जब JDU ने महागठबंधन को छोड़ा तो भी वोटरों में गुस्सा था यानि जेडीयू को वोटरों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है

  • सर्वे के मुताबिक NDA: 37.7% JD(U): 15.1% BJP: 20.4% HAM: 1% VIP: 1.2% UPA: 36.3% RJD: 22.9% INC: 9.4% Left: 4% Others: 17.5% LJP: 8.5% वोट पर्सेटेज मिलता दिख रहा है। बीजेपी पिछले चुनाव के मुकाबले वोट पर्सेंट में थोड़ा नुकसान में दिख रही है।

  • टाइम्स नाउ सी वोटर सर्वे के हिसाब से पिछले चुनाव के मुकाबले जेडीयू का वोट शेयर 15 प्रतिशत गिर रहा है वहीं बीजेपी का वोट शेयर भी 5 फीसदी कम दिख रहा है जबकि आरजेडी पिछले चुनाव से वोट पर्सेंटेज के मामले में फायदे में नजर आ रहा है।

  • टाइम्स नाउ सी वोटर सर्वे के मुताबिक सीटों की बात करें तो NDA  को 116 UPA  को 120 वहीं LJP को 1 और अन्य को 6 सीटे मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।

  • टाइम्स नाउ सी वोटर सर्वे के मुताबिक वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें के NDA को – 37.70% UPA – 36.30% LJP – 8.50% अन्य को – 17.50% वोट मिलते दिख रहे हैं।

  • बिहार चुनाव अपने निर्णायक दौर में है ऐसे में सभी अपनी जीत के दावे कर रहे नीतीश कुमार जहां वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वहीं महागठबंधन अपनी जीत को लेकर बेहद आत्मविश्वास से भरा दिखाई दे रहा है।

  • पिछले चुनाव नतीजों की बात करें तो जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साझा गठबंधन वाले महागठबंधन ने 178 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 58 सीटें ही हाथ लगीं और महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार सीएम बने थे।

  • बिहार चुनाव में नुकसान पहुंचाने वाली पार्टियों की बात करें तो चिराग पासवान की एलजेपी से जद (यू) को नुकसान पहुंचने की सबसे अधिक संभावना है।वहीं  पप्पू यादव से राजद को नुकसान पहुंचने की सबसे अधिक संभावनायें जताई जा रही हैं।

  • बिहार चुनावों को लेकर कहा जा रहा है कि नीतीश की जेडीयू पार्टी का बीजेपी से गठबंधन खासा समझदारी भरा कदम रहा हालांकि बताया जा रहा है कि कि नीतीश कुमार को एंटी इंकंबैंसी फैक्टर सामना कर पड़ रहा है यानि लोग नीतीश कुमार के विकास से खुश नहीं दिख रहे हैं।

  • बिहार में मतदाताओं को एनडीए के लिए निर्णायक जनादेश सौंपने के लिए 'डबल इंजन बनाम डबल युवराज' की कथा यानि पीएम मोदी ने कहा था कि डबल इंजन की सरकार के सामने जंगल राज के युवराज भी हैं ये अपने सिंहासन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। 

  • नीतीश कुमार के जनता दल-यूनाइटेड ने 115 सीटों, भाजपा ने 110, विकासशील इनसान पार्टी ने 11 और मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे,वहीं विपक्ष के महागठबंधन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल  ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
  • बिहार में मतदान अंतिम चरण के मतदान के करीब है ऐसे में अब ये सवाल सामने आ रहा है कि बिहार के मतदाताओं ने किसके पक्ष में अपना मत दिया क्या नीतीश की सत्ता में वापसी हो रही है या महागठबंधन की कोशिशें परवान चढ़ेंगी जानें ये अहम विश्लेषण राहुल शिवशंकर और पद्मजा जोशी आपके लिए TIMES Now - C-Voter EXIT POLL डेटा विश्लेषण लाए हैं-

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर