पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान 53.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अब तक कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
प्रथम चरण के चुनाव में 53.54 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि भागलपुर जिले में जहां 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बांका में 59.57, मुंगेर में 47.36, लखीसराय में 55.44, शेखपुरा में 55.96, पटना में 52.51 तथा भोजपुर में 48.29 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसके अलावा बक्सर में 54.07 प्रतिशत, कैमूर में 56.20, रोहतास में 49.59 प्रतिशत, अरवल में 53.85, जहानाबाद में 53.93, औरंगाबाद में 52.85, गया में 57.05, नवादा में 52.34 तथा जमुई में 57.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.14 करोड़ मतदाताओं के लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए थे। पहले चरण में 114 महिला समेत 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं।आयोग के मुताबिक, शुरुआत में कई मतदान केंद्रों में ईवीएम के खराब होने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया। प्रथम चरण के मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी तथा कोरोना को लेकर विशेष तैयारी की गई थी।
पहले चरण के चुनाव में गया टाउन विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षा के कारणों से कुछ क्षेत्रों में तीन बजे तक तथा कुछ क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान कार्य हुआ, जबकि 36 सीटों पर शाम के छह बजे तक मतदान कार्य हुआ।पहले चरण के चुनाव में जमुई से अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा गया टाउन से भाजपा के प्रेम कुमार, इमामगंज से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मैदान में हैं और उन्हें राजद के उदय नारायण चौधरी टक्कर दे रहे हैं। इसके अलावा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, जय कुमार सिंह, संतोष निराला, रामनारायण मंडल, विजय कुमार सिन्हा, बृजकिशोर बिंद भी चुनावी मैदान में हैं।
प्रथम चरण के चुनाव में राजग की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 29, जनता दल युनाइटेड के 35, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 42, कांग्रेस के 21 और भाकपा (माले) के आठ प्रत्याशी चुनावी समर में हैं। इन 71 सीटों में से राजद के कब्जे में 25 सीटें हैं, जबकि जदयू के कब्जे में 23 सीटें हैं। इसके अलावे भाजपा के पास 13, कांग्रेस के पास आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और भाकपा माले के पास एक-एक सीटें हैं। बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।