नई दिल्ली : बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना अंतर्गत मोरकाही गांव में पानी भरे एक खड्ड में डूबने से सोमवार को एक महिला और उनके चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में मोरकाही गांव निवासी राजकुमार यादव की पत्नी 37 साल की भुखली देवी , 17 साल की पुत्री कोमल कुमारी, 12 साल की दौलती कुमारी, 10 साल का पुत्र पंकज कुमार और 8 साल का गोलू कुमार शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम करीब पांच बजे राजकुमार के घर के बगल स्थित पानी भरे एक खड्ड के समीप उनके बच्चे खेल रहे थे और खेलने के क्रम में फिसलकर उक्त खड्ड में गिर गए। बच्चों को डूबते देख भुखली देवी भी उन्हें बचाने के लिए खड्ड में कूद गई जिससे पांचों की डूबने से मौत हो गयी।
बताया जाता है कि घर के पास में जेसीबी से एक बड़ा गड्ढा खुदा था जिसमें भारी बारिश के कारण पानी भर गया था पानी ऊपर तक भरा हुआ था, जिससे गड्ढे का पता नहीं चला। बच्चे गड्ढे के पास ही खेल रहे थे। उसी दौरान बच्चे पानी में डूबने लगे बच्चे को बचाने के दौरान एक के बाद एक सभी डूब गए इधर, घटना की जानकारी पाकर मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच करते हुए सभी को मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इस हादसे को लेकर बिथान प्रखंड के अंचलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।