पटना : बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद का जिम्मा संभाल लिया है, जिसके एक दिन बाद आज (मंगलवार, 17 नवंबर) मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया। नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी एनडीए की सरकार में 14 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली थी। विभागों के बंटवारे में सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन, मंत्रिमंडल सचिवालय सहित ऐसे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं।
बिहार में इस बार यूपी की तर्ज पर दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को जहां वित्त विभाग, वाणिज्य कर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रावैधिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास एवं आवास विभाग सौंपे गए हैं, वहीं एक अन्य उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण तथा उद्योग विभाग सौंपे गए हैं।
नीतीश सरकार में विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का मिला है, जबकि बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, योजना एवं विकास और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अशोक चौधरी को भवन निर्माण, सामाज कल्याण, विज्ञान प्रावैधिकी तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्रालय दिया गया है। शीला कुमारी को परिवहन, संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन के साथ-साथ अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मुकेश सहनी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मिला है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।