पटना : बिहार में तेज बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। इस बीच राज्य में तेज बारिश व बिजली गिरने का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे यहां भारी गुजरने वाले हैं। अगले दो दिनों में तेज आंधी-तूफान, बारिश व वज्रपात के आसार हैं, जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे इस दौरान घर से बाहर न निकलें और जरूरी बरतें।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मानसून सक्रिय हो चुका है और इस समय यहां से दो ट्रफ लाइन (कम दबाव का क्षेत्र) गुजर रही है, जिस कारण उत्तर बिहार के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। अगले दो दिनों तक इसी तरह की स्थिति बने रहनें के आसार हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में शनिवार तक भारी वर्षा होने के अनुमान हैं। उसके बाद ही मानसून की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।