Boat Sinks in Patna: पटना के मनेर स्थित हल्दी छपरा घाट पर रविवार सुबह गंगा नदी में बालू लदी एक नाव डूब गई। इस नाव पर सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर अब भी लापता है। नदी में पानी की धारा तेज होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में भी परेशानी आ रही है। वहीं, नाव डूबने के बाद से सैकड़ों लोग घाट के दोनों ओर जमे हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद दानापुर एसडीएम, एएसपी, मनेर थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जाता है कि, सुबह बालू लदी नाव मनेर के हल्दी छपरा से चली। नाव बीच गंगा में पहुंचते ही अंसतुलित होकर डूब गई। इस पर मजदूर नदी में गिरने के बाद काफी हाथ-पांव मारकर बचने का प्रयास करने लगे, लेकिन अभी मजदूर लापता हैं।
घटना के बाबत एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव का कहना है कि, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। वैसे अभी गंगा नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। नदी में पानी की धारा बहुत तेज है। उन्होंने बताया कि, ऐसी स्थिति में गोताखोरों को नदी में बचाव करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा होगा। स्थानीय गोताखोरों ने कहा कि, नदी की धारा तेज नहीं होती तो अब तक लापता लोगों को खोज लिया जाता।
मनेर अंचलाधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि, घटना की सूचना मिली है। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने भी कहा कि, नाव किस स्थिति में डूबी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। छानबीन चल रही है। बता दें एक सप्ताह पहले ही गंगा नदी में नाव पर खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में भी लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान भी गंगा के बढ़े जल स्तर की वजह से राहत एवं बचाव कार्य करने में गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।