Domestic Violence in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 6 जुलाई को शुरू किए गए डायल 112 पर सामान्य विधि-व्यवस्था और घरेलू हिंसा की सबसे अधिक शिकायतें आ रहीं हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते हुए 20 दिनों में डायल 112 पर 6599 शिकायत दर्ज की गई है। इनमें लड़ाई-झगड़े समेत सामान्य विधि-व्यवस्था के 34 प्रतिशत मामले थे। सबसे अधिक घरेलू हिंसा से जुड़े 20 प्रतिशत मामले हैं।
सड़क दुर्घटना के 10 प्रतिशत मामले, मेडिकल इमरजेंसी के 5 प्रतिशत मामले, लूट के चार प्रतिशत, भूमि विवाद के 2 प्रतिशत मामले हैं। इनके अतिरिक्त यौन प्रताड़ना, शारीरिक अपराध, न्यूसेंस और अपहरण एवं लापता के एक-एक प्रतिशत मामले दर्ज हुए हैं। बता दें इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के तहत डायल 112 का लोकार्पण किया गया है।
डायल 112 का दूसरा चरण दिसंबर में लांच हो जाएगा। अभी पटना जिले और सभी जिला मुख्यालयों में इसकी सुविधा मिल रही है। पहले चरण में इस परियोजना पर 176 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों तक डायल 112 सेवा पहुंचाने के लिए काम चल रहा है।
कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के लिए 142 नई महिला सिपाहियों को चयनित किया गया है। इन्हें 31 जुलाई तक योगदान देना है। डायल 112 पर आने वाली शिकायतों को संबंधित पदाधिकारी को देना इनकी जिम्मेदारी रहेगी।
अपने फोन या मोबाइल से 112 नंबर पर कॉल करना होगा। 112 नंबर पर एमएमएस भी कर सकते हैं। 112 मोबाइल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं। यहां पुलिस की सहायता, आग लगने की घटना पर सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, महिला-बच्चों की मदद, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा आदि शामिल हैं। बता दें सरकार के स्तर पर डायल 112 के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से लोगों को डायल 112 से मिलने वाली सहायता की जानकारी दी जा रही है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।